आगंतुक गणना

4519900

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR-CISH under Mukhyamantri khet tirth yojna

Under Mukhyamantri khet tirth yojna, 45 farmers from Datiya, Madhya Pradesh visited poly house and shade-net of ICAR-CISH, Rahmankhera on 19/12/2018. Dr V.K. Singh, Principal Scientist gave the Information on the research and development activities of the Institute. Moreover, the farmers also benefitted with the information of drip irrigation, high density planting, rejuvenation and production technique of mango and guava.

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के तहत कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के तहत, दतिया, मध्य प्रदेश से आये 45 कृषको ने दिनांक 19/12/2018 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रहमानखेडा के पालीहाउस और शेडनेट का भ्रमण किया। डॉ वी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने संस्थान की अनुसंधान और विकास गतिविधियों के बारे में बताया तथा आम और अमरूद के उत्पादन तकनीक, उच्च सघन बागवानी, जीर्णोद्धार और टपक सिचाई के बारे में कृषको को जानकारी दी।